Bakrid Sacrifice Row: 'बकरीद के खिलाफ आवाज उठाने पर धमकी मिली' -BJP MLA T Raja Singh
बकरीद पर दी जाने वाली जानवरों की कुर्बानी का विश्व हिंदू परिषद (VHP) ने यूपी से महाराष्ट्र तक विरोध किया है, जिसमें इसे पशु क्रूरता और सार्वजनिक स्थलों पर गंदगी फैलने का मुद्दा उठाया गया है। इसी क्रम में, Telangana के BJP MLA T Raja Singh ने यह दावा किया है कि बकरीद के खिलाफ़ आवाज़ उठाने पर उन्हें जान से मारने की धमकियाँ मिली हैं, और उन्होंने कहा, "जितना तुम हमें कॉल करके धमकी दोगे, ना उतना हम बढ़ चढ़ कर कार्य करेंगे"। इस पूरे विवाद पर UP सरकार के मंत्री OP Rajbhar ने स्पष्ट किया कि सड़क पर कुर्बानी करना कानून के खिलाफ है, वहीं कई मौलानाओं ने शांति बनाए रखने और केवल निर्दिष्ट स्थानों पर ही कुर्बानी करने की अपील की है


























