चाची को भतीजे से हुआ प्यार, देखें शादी रचाने के बाद क्या बोली?
बिहार के जमुई से रिश्तों को तार तार करने की खबर सामने आई है...यहां एक महिला ने अपने ही भतीजे से शादी कर ली....वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है...सबसे ज्यादा हैरानी वाली बात ये ही कि महिला पहले से ही शादीशुदा और 4 साल के बच्चे की मां है....जिस दिन महिला की शादी हुई उस दिन महिला का पति भी मंदिर में ही मौजूद था...दरअसल शादी के दो साल बाद ही आयुषी की पड़ोस में रहने वाले सचिन दुबे से नजदीकियां बढ़ गईं जो रिश्ते में उसका भतीजा लगता था...यही नहीं आयुषी ने अपने पहले पति पर विशाल पर मानसिक प्रताड़ना और मारपीट के भी आरोप लगाए हैं....बहरहाल ये शादी पूरे बिहार में चर्चा का विषय बनी हुई...बिहार के जमुई से रिश्तों को तार तार करने की खबर सामने आई है...यहां एक महिला ने अपने ही भतीजे से शादी कर ली....वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है...सबसे ज्यादा हैरानी वाली बात ये ही कि महिला पहले से ही शादीशुदा और 4 साल के बच्चे की मां है....जिस दिन महिला की शादी हुई उस दिन महिला का पति भी मंदिर में ही मौजूद था...दरअसल शादी के दो साल बाद ही आयुषी की पड़ोस में रहने वाले सचिन दुबे से नजदीकियां बढ़ गईं जो रिश्ते में उसका भतीजा लगता था...यही नहीं आयुषी ने अपने पहले पति पर विशाल पर मानसिक प्रताड़ना और मारपीट के भी आरोप लगाए हैं....बहरहाल ये शादी पूरे बिहार में चर्चा का विषय बनी हुई

























