Attack on Pakistan Army: BLA का पाकिस्तानी सेना पर अटैक, 90 सैनिकों की मौत! | Balochistan | Breaking
ABP News: पाकिस्तानी सेना लगातार बलूचिस्तान आर्मी के निशाने पर है...पहले BLA ने जाफर एक्सप्रेस को हाईजैक कर पाकिस्तानी सेना के कई अधिकारियों को मार गिराया...और अब खबर है कि एक बार फिर BLA ने पाकिस्तानी सेना को निशाना बनाया है...बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी की तरफ से दावा किया गया है कि इस हमले में पाकिस्तान के 90 सैनिक मारे गए हैं....ये हमला मजिद ब्रिगेड के फिदायीन दस्ते ने किया...जिसमें बलूचिस्तान में पाकिस्तान सेना के काफिले को टारगेट किया गया...धमाके में कई सैनिकों के घायल होने की भी खबर है...फिदायीन हमले के बाद बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी के लड़ाकों ने सेना के काफिले पर ताबड़तोड़ गोलिया भी बरसाई....

























