कैमरे पर आते ही बाबा Surajpal की इस एक बात ने सबको चौंकाया । Hathras Stampede
उत्तर प्रदेश के हाथरस में बीते मंगलवार सत्संग के दौरान मची भगदड़ में सौ से अधिक लोगों की मौत के बाद पुलिस बाबा सूरज पाल उर्फ भोले बाबा के करीबियों पर लगातार शिकंजा कस रही है. पुलिस ने कार्यक्रम के मुख्य आयोजक देव प्रकाश मधुकर को गिरफ्तार किया है. जिस पर बाबा के वकील एपी सिंह प्रतिक्रिया सामने आई है.हाथरस मामले में बाबा के वकील एपी सिंह ने कहा कि, "मैंने तो सुबह ही तमाम चैनलों में कहा था कि मधुकर को सरेंडर कराएंगे. हमने मधुकर को सरेंडर करने के लिए कहा था. हमने पुलिस को सूचित किया था, लेकिन पुलिस ने उसे अरेस्ट नहीं किया. हमारी जानकारी के बाद यह हुआ. उन्होंने कहा कि बाबा पर बेबुनियाद आरोप लगाए जा रहे हैं. वह 35 मिनट पहले ही जगह छोड़ चुके थे, तो फिर वह कैसे पलटकर देख सकते हैं? उनको जानकारी नहीं थी. उनको घटना के बाद में पता चला.

























