Anant Singh Surrender: पूर्व विधायक अनंत सिंह ने बाढ़ कोर्ट में किया सरेंडर | ABP News | Breaking
Anant Singh Surrender: बिहार की राजधानी पटना से सटे मोकामा में हुई दो पक्षों के बीच गोलीबारी के बाद लगातार कार्रवाई जारी है. अब इस मामले में मोकामा के पूर्व विधायक अनंत सिंह ने बाढ़ कोर्ट में सरेंडर कर दिया है. अनंत सिंह के समर्थकों और सोनू-मोनू गैंग के बीच जमकर फायरिंग हुई थी. बीते बुधवार (22 जनवरी) को हुई गोलीबारी के बाद पुलिस की ओर से लगातार कार्रवाई की जा रही है. हालांकि अनंत सिंह के सरेंडर को लेकर खबर लिखे जाने तक पुलिस की ओर से कोई बयान नहीं आया था. अनंत सिंह के सरेंडर से पहले पुलिस ने सोनू सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि सोनू के पिता ने दावा किया कि उनके बेटे ने खुद ही सरेंडर किया है. वहीं पुलिस ने अनंत सिंह के एक समर्थक रौशन को भी गिरफ्तार किया है.

























