Amit Shah Rally in Jharkhand: खूंटी में अमित शाही की चुनावी रैली, अक्षय तृतीया पर दी जनता को बधाई
ABP News: अमित शाह ने अक्षय तृतीया के अवसर पर खूंटी, झारखंड के लोगों को संबोधित किया.. शाह ने भारत के किसानों के प्रति भी अपना आभार व्यक्त करते हुए उन्हें विशेष रूप से इस बड़े त्योहार की शुभकामनाएं दी..अमित शाह ने लोगों को इस दिन का महत्व बताते हुए बातें की और लोगों को बताया कि बीजेपी ने देश के लिए कैसे काम किया है. उन्होंने कहा की 'लोकसभा चुनाव 2024 की गहमागहमी के बीच कई दिग्गज नेता मैदान में हैं और अपनी बात रख रहे हैं और वोट की अपील कर रहे हैं. आने वाले चरणों में मुकाबला दिलचस्प होगा क्योंकि बड़ी पार्टियां लगातार पार्टी सदस्यों के किसी न किसी बड़े बयान को लेकर एक-दूसरे पर निशाना साध रही हैं...'


























