All Party Delegation Operation Sindoor: भारत की नकल करते हुए विदेश में डेलिगेशन भेजेगा Pakistan
मोदी सरकार ने पाकिस्तान को बेनकाब करने के लिए एक सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल का गठन किया है, जिसे सात ग्रुपों में बांटा गया है. इस ग्रुप में कांग्रेस सांसद शशि थरूर से लेकर AIMIM के सांसद असदुद्दीन ओवैसी तक शामिल हैं. अरब देशों का दौरा करने वाले ग्रुप में असदुद्दीन ओवैसी का नाम प्रमुख रूप से शामिल है. वहीं शशि थरूर और शिवसेना सांसद मिलिंद देवड़ा अमेरिका और कोलंबिया जैसे देशों के दौरे पर रहेंगे. सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल के पहले ग्रुप में 7 नेता बीजेपी सांसद बैजयंत पाडा की अगुआई में सऊदी अरब, कुवैत, बहरीन और अल्जीरिया का दौरा करेंगे. इनमें बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे, असदुद्दीन ओवैसी, सतनाम सिंह संधू, गुलाम नबी आजाद, एस फांगनोन, कोन्याक, रेखा शर्मा शामिल हैं.
























