Akhilesh Yadav In Mahakumbh: अखिलेश की गंगा में डुबकी पर क्या बोले राजभर ? | ABP News | Breaking
वैसे तो महाकुंभ राजनीति का नहीं बल्कि सनातन धर्म को मानने वाले करोड़ों लोगों की आस्था का विषय है...लेकिन इसके बावजूद महाकुंभ को लेकर राजनीति लगातार जारी है... आज समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव त्रिवेणी में स्नान के लिए प्रयागराज पहुंचे...अखिलेश के साथ उनके बेटे अर्जुन भी मौजूद थे...अखिलेश के मुताबिक़ उन्होंने संगम में 11 डुबकी लगाई... इस दौरान पत्रकारों से बात करते हुए अखिलेश ने ये भी कहा कि महाकुंभ को लेकर नकारात्मक राजनीति नहीं होनी चाहिए...लेकिन इसके बावजूद बीजेपी और उसकी सहयोगी पार्टियों के नेताओं ने अखिलेश यादव पर निशाना साधा...बीजेपी के नेता कल तक ये सवाल भी उठा रहे थे कि अखिलेश महाकुंभ में स्नान के लिए कब जाएंगे... इससे पहले 22 जनवरी को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी संगम में अपने 50 से ज़्यादा मंत्रियों के साथ डुबकी लगाई थी...स्नान से पहले योगी कैबिनेट की बैठक भी महाकुंभ क्षेत्र में हुई थी जिसमें कई विकास योजनाओं को मंज़ूरी दी गई थी...योगी कैबिनेट के स्नान पर समाजवादी पार्टी और अखिलेश यादव ने भी सवाल उठाए थे...यहां तक कि महाकुंभ और उस पर हो रहे खर्च को लेकर भी सवाल उठाए गए थे.
























