Ajay Bisaria & Lt. Gen. Devendra Pratap Pandey Exclusive: क्या पाकिस्तान से युद्ध होकर रहेगा?
भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया है, जिसके चलते 54 वर्षों बाद मॉक ड्रिल की जा रही है. एक वक्ता ने कहा, 'यह डिटेरेंट्स चला कुछ वर्ष मगर इस डिटेरेंट्स को फिर से दोहराने की आवश्यकता है.' सिंधु जल संधि को स्थगित रखने का विचार एक महत्वपूर्ण कदम है, जिससे पाकिस्तान को कड़ा संदेश गया है. भारत अपनी सुविधानुसार और सही समय पर कार्रवाई करेगा, जैसा कि 1971 में हुआ था. पाकिस्तान की आंतरिक अस्थिरता और आर्थिक संकट के बीच, भारत की सैन्य और कूटनीतिक तैयारी मजबूत है. एक वक्ता ने कहा कि लोगों में आक्रोश है, मगर इसके आधार पर नीति नहीं बनेगी, नीति हमारी कन्वीनियंस के हिसाब से बनेगी और दूसरे को हम सरप्राइज़ करें, एक सीक्रेसी में करें और ये डिटर्न्स है. उन्होंने कहा कि हमारे पास जीरो से लेकर टॉप लेवल तक फुल वॉर स्पेक्ट्रम के अंदर कई टूल्स हैं, जिसके अंदर एक एस्केलेशन कंट्रोल जिसको बोलते हैं, इस इंसिडेंट के बाद में क्या हमें फुल वॉर पे जाना चाहिए या क्या कोई ऐसी चीज़ देनी चाहिए ताकि उसको सबक मिल सके, ये सारे लेवल के हमारे पास प्लेन्स हैं जो एग्ज़िक्यूट होंगे. कश्मीर के युवाओं के बारे में उन्होंने कहा कि कश्मीरी जनता भी हमारे पूरे देश की जनता की तरह बिल्कुल एक आम जनता है जिसे अपने रोज़मर्रा के लिए, रहने के लिए, बच्चों को पढ़ाई करने के लिए, बिज़नेस के लिए, व्यवसाय के लिए जीने का अधिकार है और वैसे ही वो जीना चाहती है

























