Vijay Shah के बाद BJP सांसद Faggan Singh का विवादित बयान, आतंकियों को 'हमारे आतंकवादी लोग' बताया |
बीजेपी सांसद Faggan Singh Kulaste ने एक विवादित बयान देते हुए आतंकवादियों को "हमारे आतंकवादी लोग" कह डाला, जिससे राजनीतिक हलकों में विवाद खड़ा हो गया है। यह बयान तब आया जब वह एक कार्यक्रम में संबोधित कर रहे थे। उनके इस बयान ने विपक्षी पार्टियों को तगड़ी प्रतिक्रिया देने का मौका दिया। कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों ने इसे गैर जिम्मेदाराना और भड़काऊ करार दिया। हालांकि, बीजेपी ने Faggan Singh का बचाव करते हुए कहा कि बयान का संदर्भ गलत तरीके से लिया गया। इससे पहले, मध्य प्रदेश के मंत्री विजय शाह के भी इसी प्रकार के बयान पर विवाद हुआ था। इस तरह के बयानों से बीजेपी को विपक्षी दलों के हमलों का सामना करना पड़ रहा है।


























