गोलगप्पे में तेजाब ताकि स्वाद हो लाजवाब | ABP NEWS
अच्छीजगहों पर मिलावट नहीं होती है.मिलावट करने वाले लोग के साथ खेल रहे हैं... गलत हैं नहीं करना चाहिए. रोहित - मिलावट हर जगह है, मिलावट करने वाले लोगों के पास अगली बार से कोई नहीं जाएगा. जो लोग ऐसी हरकते करते हैं... लोगों के पास बहुत सारे विकल्प हैं. मिलावट करने वाले खुद का नुकसान कर रहें. देशप्रीत- जो लोग मिलावट करते हैं उन्हें नहीं करना चाहिये.. हर जगह से गोलगप्पे नहीं खाने चाहिए. अच्छी जगहों से खाना चाहिए. अपर्ता - फूड के मामले जो चीजें होती है वो अनएथिकल है. खाना खिलाना तो भगवान की सेवा करने के बराबर होता है. लोगों की जिंदगी के साथ खिलवाड़ करना गलत है. जगह जगह की बात है... यहा् पर बेस्ट चीजें इस्तेमाल होती हैं. राजा - पटरी वाले लोगों के पास कोई सिस्टम नहीं होता जिसके चलते वहां मिलावट होती है और चीजें सस्ती होती हैं.

























