Bihar में टला बहुत बड़ा रेल हादसा, 2 हिस्सों में बंट गई Magadh Express । Breaking News
बक्सर-डीडीयू पटना रेल खंड पर डाउन मगध एक्सप्रेस ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त हो गई. दो हिस्सों में ट्रेन के डिब्बे बंट गए. डुमरांव और रघुनाथ पूर स्टेशन के बीच टुड़ीगंज स्टेशन के पास की घटना है. रेल प्रशासन में हड़कंप मच गया है. मिली सूचना के अनुसार किसी तरह की जान माल की क्षति नहीं हुई है.मिली जानकरी के अनुसार डाउन मगध एक्सप्रेस ट्रेन (गाड़ी संख्या- 20802) दुर्घटनाग्रस्त हुई है. ट्रेन दो हिस्सों में बंट गई. घटना डुमरांव से खुलने के थोड़ी देर बाद ही यह हादसा हो गया. मौके पर स्थानीय लोगों की भारी भीड़ जुट गई. सूचना मिलने के बाद जिला प्रशासन के साथ-साथ रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंचे हुए हैं और मामले की जांच कर रहे हैं.
























