76th Republic Day : कर्तव्य पथ पर पहुंचे लोगों से इस अंदाज में मिले PM Modi,सब हैरान! | ABP NEWS
Happy Republic Day 2025 Live: 26 जनवरी 2025 को भारत अपना 76वां गणतंत्र दिवस मनाने के लिए तैयार है, जिसे लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है. इस बार कर्तव्य पथ पर आयोजित होने वाले मुख्य कार्यक्रम में संविधान के 75 साल थीम पर दो विशेष झांकियां शामिल की गई हैं. दिल्ली पुलिस ने गणतंत्र दिवस समारोह के लिए यातायात परामर्श जारी कर यात्रियों को कई सड़कों पर लागू प्रतिबंधों और मार्ग परिवर्तन के बारे में जानकारी दी है. शनिवार शाम से शहर की सीमाओं पर प्रवेश प्रतिबंधित कर दिया जाएगा. गणतंत्र दिवस समारोह के लिए राजधानी में अर्द्धसैनिक बलों की 70 से अधिक कंपनियों और 15,000 से अधिक पुलिसकर्मियों को तैनात किया जाएगा. सुरक्षा उपायों के तहत नई दिल्ली, उत्तर और मध्य जिलों में लगभग 4,000 इमारतों की छतों को चिह्नित किया गया है. गणतंत्र दिवस परेड में शामिल होने वालों को सुरक्षा स्टिकर मिलेंगे और मार्ग तथा आस-पास के इलाकों में एफआरएस के साथ लगभग 500 हाई रिज़ॉल्यूशन वाले आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) सक्षम कैमरे लगाए गए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने को गणतंत्र दिवस परेड में शामिल होने वाले एनसीसी कैडेट, एनएसएस स्वयंसेवकों, जनजातीय अतिथियों और झांकी कलाकारों के साथ बातचीत की और सभी से सामूहिक प्रयासों के माध्यम से राष्ट्र को मजबूत करने के लिए एकजुट और प्रतिबद्ध रहने का आह्वान किया. अधिकारी ने कहा कि विशेष मार्ग, ड्रोन निगरानी और सीसीटीवी निगरानी से कानून व्यवस्था बनाए रखने में मदद मिलेगी. गणतंत्र दिवस समारोह राष्ट्रीय युद्ध स्मारक में श्रद्धांजलि समारोह के साथ शुरू होता है, जिसमें प्रधानमंत्री पुष्पांजलि अर्पित करते हैं. भारतीय वायुसेना के इनर गार्ड में एक सार्जेंट और छह कॉरपोरल और उससे नीचे के अधिकारी शामिल होंगे. गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर कुल 942 पुलिस, अग्निशमन व नागरिक सुरक्षा कर्मियों को विभिन्न श्रेणियों के वीरता और सेवा पदक से सम्मानित किया गया. वीरता पुरस्कार विजेताओं में वामपंथी उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों में तैनात 28, जम्मू-कश्मीर क्षेत्र में तैनात 28, पूर्वोत्तर में तैनात तीन और अन्य क्षेत्रों में तैनात 36 कर्मी शामिल हैं.


























