एक्सप्लोरर
Bihar Bridge Collapse: बिहार में 17 दिन के अंदर बह गए 12 पुल,अब एक्शन में आई नीतीश सरकार | ABP News
Bihar Bridge Collapse: बिहार में 17 दिन के अंदर बह गए 12 पुल,अब एक्शन में आई नीतीश सरकार | ABP News, बिहार में पिछले 15 दिनों में ही बिहार में 12 पुल ढह गए हैं. इसको लेकर राजनीति गरमाई हुई है. इससे विपक्ष के निशाने पर नीतीश सरकार आ गई है. वहीं, इस मामले में अब नीतीश सरकार हरकत में आई है. राज्य सरकार ने 11 इंजीनियरों को निलंबित कर दिया है. इससे पुल निर्माण कर रही कंपनी में हड़कंप मच गया है. वहीं, बिहार राज्य पुल निर्माण निगम लिमिटेड को नए पुलों के निर्माण के लिए शीघ्र बजट अनुमान उपलब्ध कराने तथा उक्त कार्य को स्वीकृत करने का निर्देश दिया गया है.
न्यूज़
नकली दवा बनाने की कंपनी का पुलिस ने किया भंडफोड़ | Delhi Crime Branch | Cyber Cell
और देखें


























