ये Brain Eating अमीबा है जानलेवा | Tap Water | Nasal Rinse | Health Live
एक व्यक्ति पानी से नाक धोने गया और फिर अमीबा उसके नाक में घुस गया और उसका पूरा दिमाग खा गया. इस तरह वो व्यक्ति मौत की नींद सो गया. ऐसा हम नहीं कर रहे हैं, बल्कि ये कहना है अमेरिका के स्वास्थ्य अधिकारियों का. अमेरिका के फ्लोरिडा राज्य के हेल्थ डिपार्टमेंट के अधिकारियों ने बताया कि दुर्लभ दिमाग खाने वाले अमीबा की वजह से एक व्यक्ति की मौत हुई है. ये व्यक्ति घर में नल के पानी से अपनी नाक धो रहा था, शायद इस तरह से ही वह इस अमीबा के संपर्क में आया. संयुक्त राज्य अमेरिका की स्वास्थ्य एजेंसी, रोग नियंत्रण एवं रोकथाम केंद्र (सीडीसी) के अनुसार, नेगलेरिया फाउलेरी एक अमीबा (एककोशिकीय जीवित जीव) है जो मिट्टी और गर्म मीठे पानी जैसे झीलों, नदियों और गर्म झरनों में रहता है।
























