iPhone 11, iPhone 11 Pro और iPhone 11 Pro Max की बिक्री आज से भारत में शुरू, जानें कितनी है कीमत
Apple कंपनी के iPhone 11 सीरीज का सेल आज से भारतीय बाजारों में शुरू हो जाएगा. iPhone 11, iPhone 11Pro, iPhone 11 Pro Max को आज से आप खरीद सकते हैं. बता दें कि हाल में ही कंपनी ने इन तीनों नए मॉड्ल्स- को लॉन्च किया था. iPhone 11, iPhone 11Pro, iPhone 11 Pro Max देश भर में ऑनलाइन और साथ ही ऑफलाइन स्टोर्स पर आज से उपलब्ध होंगे. Ingram Micro जैसे वितरकों ने भी सभी iPhone 11 मॉडल की उपलब्धता की पुष्टि की है. IPhone 11, iPhone 11 Pro और iPhone 11 Pro Max की बिक्री के साथ-साथ, Apple आज से Apple Watch सीरीज 5 की बिक्री शुरू कर देगा. इससे पहले Flipkart और Amazon जैसे ई-कॉमर्स वेबसाइट ने आईफोन 2019 मॉडल की प्री-ऑर्डर बुकिंग का विकल्प दिया था.


























