Yami Gautam ने Pratik Gandhi और Lokesh Dhar के साथ उनकी movie Dhoom Dhaam के बारे में बात की
हमारे साथ एक खास interview में Dhoom Dhaam की starcast, Yami Gautam और Pratik Gandhi ने अपनी personal और professional life को शेयर किया. Yami Gautam ने अपने TV से OTT तक के सफर के बारे में बताया जिसमें उन्होंने अपनी acting journey के बारे में भी बात की. उन्होंने बताया कि उनको अपनी life में बहुत सारा stuggel face करना पड़ा था जिसके बाद उन्हें bollywood में entry मिल पाई. Yami ने यह भी बताया की वह हमेशा वही movies और scripts choose करती हैं जिससे वह connect और relate हो पाएं. वहीं दूसरी ओर Pratik Gandhi ने भी अपने movie के Character बारे में बात की. जबकि Yami ने Film में एक powerful Monologue देने के बारे में अपने thoughts share किए. साथ ही Lokesh Dhar ने Film की story पर चर्चा की. Yami gautam और Pratik Gandhi के बारे में और जानने के लिए पूरा video देखें.


























