Shark Tank India में House Of Chikankari को क्यों मिले Investors ?
Shark Tank India के सीजन 2 के एपिसोड-8 में एक माँ -बेटी की जोड़ी Aakriti Rawal और Poonam Rawal आई जो “हाउस ऑफ चिकनकारी” नामक एक स्टार्टअप चलाती है। लखनऊ की फेमस चिकनकारी कला के द्वारा बनाये जाने वाले कपड़े विश्व भर में पहने जाते है। चिकनकारी का इस्तेमाल करके साड़ी, कुर्ता, शर्ट और टीशर्ट आदि प्रकार के कपडे तैयार किये जाते है जो लोगों को बहुत पसंद आते है। माँ बेटी ने वहाँ से लेकर अब शार्क टैंक इंडिया तक का सफर तय किया है। कैसे मिला शार्क टैंक इंडिया में मां -बेटी की इस जोड़ी को 75 लाख का इन्वेस्टमेंट ? कैसे बना के रखते हैं दोनों अपने Employees के साथ गहरा बॉन्ड ? कैसे मनाया इन्होंने इन्वेस्टमेंट मिलने की सफलता का जश्न ? जानिए सबकुछ उनके साथ हमारी इस Exclusive बातचीत में.

























