कलयुग के बारे में क्या सोच है रावण Akhilendra Mishra की ? कलयुग वाली Selfie पर क्या बोले रावण ? | ENT LIVE
राजधानी दिल्ली के लाल किला स्थित रामलीला मैदान में रामलीला का मंचन गणेश पूजन के साथ धूम-धाम से शुरू हो गया है । पूरे 11 दिनों तक दिल्ली भक्तिमय नजर आएगी। कोरोना महामारी के दो वर्ष बाद इस बार भव्य रूप इसका मंचन देखने को मिलेगा। रामलीला कमेटी से लेकर श्रद्धालुओं में उत्साह-उमंग है। श्रद्धालु इन दिनों का बेसब्री से इंतजार करते हैं। हालांकि, बीते दिनों वर्षा के चलते मंचन से जुड़े कार्यक्रम में खलल जरूर पड़ा था, बावजूद उत्साह के साथ कलाकार तैयारियों में जुटे थे। Team ENT Live भी पहुंची रामलीला के रावण के पास जहाँ रावण ने बताया त्रेतायुग और कलयुग क फर्क ? और क्या क्या साझा किया रावण ने हमारे साथ , जानिए इस Exclusive इंटरव्यू में.


























