Vaishali Takkar की Death पर क्या बोले Actor Aru Krishansh Verma ? कहा एक वक्त पर मैं भी था Depress
टीवी शो ससुराल सिमर का और ये रिश्ता क्या कहलाता है में अहम भूमिका निभाने वाली वैशाली ठक्कर ने इंदौर में अपने निवास पर आत्महत्या कर ली है। वैशाली ठक्कर ने कई टेलीविजन शोज में अहम भूमिका निभाई है। उनके निधन की सूचना पाकर पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और डेड बॉडी बरामद की है। वहीं पुलिस को एक सुसाइड नोट भी मिला है। पुलिस ने शव को पोस्ट मोर्टम के लिए भेज दिया है। Vaishali की इस अकस्मात् मौत की खबर पर हमने बात की TV के मशहूर अभिनेता Aru Krishansh Verma से . जानिए क्या कहा Aru ने वैशाली की खुदकुशी की खबर पर. और कैसे Aru खुद भी हुए थे Depression के शिकार? कैसे इतना मुश्किल है इंडस्ट्री में काम मिलना ? जानिए Aru से हमारी इस Exclusive बातचीत में.

























