Sitaare Zameen Par Trailer Review: Aamir Khan बनेंगे 10 Intellectually Disabled बच्चों के Coach
Aamir Khan वापिस आ गए हैं एक नए अवतार में अपनी अगली फिल्म Sitaare Zameen par के साथ जिसमें वह एक Basketball Coach का किरदार निभा रहे हैं , जितना अभी तक हमनें Trailer देखा और जाना है हमें ये पता चलता है की वह एक Court Order के तौर पर Aamir को Specially abled बच्चों की टीम मिलती है Coach करने को जो करने के लिए पहले Reluctant होते हैं पर बाद में उनको Championship जिताने की ठान लेते है अब दिलचस्पी इस बात की है की aamir ये कैसे करेंगे? sitaare zameen par का trailer देखकर movie देखने का भी मन कर रहा है जो एक अच्छा सन्देश है किसी भी मूवी के लिए अब aamir khan के work Ethic की तारीफ हर जगह होती है और जो भी चीज वो करते हैं पूरी conviction और dedication के साथ करते हैं यह फिल्म 20 June को release हो रही है जिसका सबको बेसबरी से इंतजार है अब देखना है क्या यह Film अपनी Expectations audience के साथ meet कर पाती है या नहीं आपका क्या कहना है Trailer के बारे में, Comment करके जरूर बतायें

























