Saiyaara Review: Ahaan Panday & Aneet Padda की कमाल एक्टिंग, पहली ही फिल्म से कर दिया Impress
हाल ही में release हुई फिल्म Saiyaara, जिसको direct किया है Mohit Suri ने और lead में हैं दो debutants Ahaan Pandey और Aneet Padda ने मचा दिया है धमाका, जी हां ये फिल्म release होते ही सारे fans बस इस फिल्म को जल्द से जल्द देखना चाहते हैं.
बात करें फिल्म की कहानी की तो ये एक romantic drama फिल्म है जो एक लड़के और लड़की की कहानी बताती है, जिसमें लड़के को अपना singer बनने का passion पूरा करना होता है और लड़की को journalist बनने का और कैसे दोनों characters की story आगे बढ़ती है वही फिल्म में दिखाया गया है.
बात करें lead actors के काम की तो दोनों debutants की बहुत तारीफ हो रही है साथ-साथ ये फिल्म box office पर भी कमाल की धूम मचा रही है.
Actors की performance के साथ-साथ एक और चीज जिसने fans की attention grab की वो है इसका जबरदस्त music जिसने fans का दिल जीत लिया है.
तो ज़रूर देखें Saiyaara अपने पास के cinema घरों में.


























