Panchayat Actor Aasif Khan बेचते थे Sim, बताया कौन करता है सबसे ज्यादा 'बेइज्जती'
Panchayat Season 3 Amazon Prime पर Release हो चुका है और लगातार No. 1 पर Trend करता हुआ लोगों का दिल जीत रहा है, इस Series के पिछले दो Seasons काफी Hit रह चुके हैं, ENT से हुई इस खास बातचीत में Phulera गांव के दामाद यानी की Aasif Khan ने अपना Series में काम करने का Experience Share करते हुए बताया कि कैसे हुई थी उनकी इस Series में Casting.. उन्होंने अपने Panchayat से मिले Fame के बारे में बताया, उन्होंने अपने Role और उसके Emotion के बारे में किया Discussion, उन्होंने Shooting के कुछ Fun Experiences बताते हुए Share की अपनी Film "Toilet: Ek Prem Katha" के Set से एक Funny Story, इतना ही नहीं इसके साथ-साथ उन्होंने अपनी Mimicry Skills के बारे में भी बताया


























