Nimrit Kaur Ahluwalia Soon To Get Married? Actress Opens Up On Her Future Plan
हाल ही में Interview में हमारी बात Nimrit Kaur Ahluwalia से हुई, 'Women Empowerment' और female roles की importance industry में discuss हुईं की कैसे दौर बदल गया और Female roles ,जैसे की Hashneen ने कहा की सिर्फ 'Eye Candy' नहीं रहे अब Female Roles को ज्यादा Importance दी जा रही है और ये बहुत ही खुशी की बात है, एक सवाल Nimrit से भी ये था की वह अपनी Professional Life में इतनी settled हैं तोह Personal life में Settle होने का क्या plan है जिसका उन्होंने बड़ा ही अच्छा reply दिया कहते हुए की वह Settled ही हैं और सिर्फ relationship में होना ही Settled होना नहीं होता और उन्होंने इस बात पर भी जोर डाला की इस तरह के सवाल लड़कों से नहीं किए जाते सिर्फ लड़कियों से ही पूछे जाते है उन्होंने बताया की उनके सपने बहुत बड़े हैं और हस्ते हुए कहा "शादी तो हो ही जानी है " ऐसी Interesting बातों के लिए देखिये पूरा Interview

























