मृदुल तिवारी इंटरव्यू | बिग बॉस 19 अनुचित निष्कासन | अमाल मलिक | गौरव खन्ना
BIGG BOSS 19 से Evict हुए Mridul Tiwari अपने Bigg Boss house में कम screentime को ले कर खुल कर सामने आए हैं।उन्होंने Ent Live को दिए अपने interview में Mridul ने कहा की वो अभी evict हो कर आए हैं तो सारे episodes तो उन्होंने नहीं देखे मगर उन्हें information मिली के 20 days उन्हें बिल्कुल भी नहीं दिखाया गया फिर भी उन्होंने खुद देखने का decision लिया और अपना eviction episode 80 देखा उसमें मैंने notice किया कि मुझे सिर्फ starting और ending में screentime दिया गया। उसके बीच जो मैंने speech दी अपने fans के लिए जिससे मैं अपने fans से connect करती जिसमें मैंने कहा कि U .P ,Delhi,Haryana,Rajasthan,M.P के लोगों ने मुझे इतना love दिया उनके लिए मैं trophy ले जाना चाहता हूं thatswhy मुझे सब vote करना और मैं english नहीं जानता मगर hearts को जोड़ने के लिए language नहीं emotions की जरूरत होती है। आगे उन्होंने बताया की हम सब house के अन्दर अपनी struggle story share कर रहे थे और जैसे हो Amaal के बाद मेरी turn आई तो video cut ho गया। आगे Mridul ने कहा कि जब तक मुझे दिखाया ही नहीं जाएगा aurdience को तो मैं कैसे दिखूंगा। उन्होंने share करते हुए बताया कि वो Bigg Boss house में सोच कर गए थे कि उन्हें लड़ना नहीं है अच्छी तरह रह के दिखाना है की ऐसे भी Bigg Boss जीता जा सकता है.
























