Malaika Arora के पिता Anil Arora अब नहीं रहे. लेकिन लोग मलाइका अरोड़ा को क्याें कर रहे हैं Troll?
Malaika Arora के पिता Anil Mehta ने अपने बांद्रा वाले घर से खुद कर किया suicide. खबर सुनने के बाद Malaika के फैंस और आम जनता सब shocked हो गए थे. आखिर क्या वजह होगी कि Anil Mehta ने suicide किया? क्या वो Malaika के रिश्तों से परेशान थे या उनको Arjun या Malaika का अलग होना बुरा लग रहा था. Anil Mehta punjabi थे जिन्हों ने Joyce polycarb से शादी की थी जो की Malyali थीं. Merchant navya मेंथे Anil Arora. Anil Arora के साथ शादी के बाद तलाक भी हो गया था. जिसके बाद Malaika Arora और Amrita दोनों ही अपनी मां के साथ रहने लगीं. Malaika Arora अपने पिता के बहुत करीब थीं. उनके हर निर्णय में उनके पिता उनसे सलाहकार किया करते थे. लोगों के तो comment भी आने लग गए हैं जिसमें Malaika को बहुत troll किया जा रहा है.
























