Khatron Ke Khiladi 14 Winner KaranVeer Mehra को है होस्ट Rohit Shetty पर Crush?
Khatron Ke Khiladi Season 14 के Winner KaranVeer Mehra हैं ये घोषणा कर दी गई है. Top 3 Finalists Gashmeer Mahajani, Krishna Shroff, और Karan Veer Mehra थे. इस आखिरी एपिसोड में करणवीर के सफर, उनके जीतने के बाद उनको प्राइज के तौर पर 20 लाख प्राइस मनी और एक शानदार कार मिली उन्होंने और Rohit Shetty की होस्टिंग स्टाइल के बारे में, उनके विचारों के बारे में भी बताया और उन्होंने ये भी बताया कि उनको rohit shetty पर मैन क्रश है. उन्होंने ये भी कहा कि उनको शो में जानवरों से नहीं डर लगता था पर उन्हें एलेक्र्टिक शॉक से बहुत ही ज्यादा डर लगता था और लास्ट स्टंट में डेड डिफाइिंग का स्टंट मिला था वो स्टंट करन मेहरा ही कंप्लीट कर पाए. Alia Bhatt and Vedang Raina भी अपनी आने वाली फिल्म जिगरा को प्रमोट करने और फिनाले को और यादगार बनाने के लिए शो में आए.
























