Kailash Kher Interview | Allah Ke Bande से Saiyyan तक | Hit गानों का सफर | जिंदगी और संगीत की कहानी
हाल ही में हमारी बात एक ऐसे Singer से हुई है जिनकी आवाज़ दिल को छू लेती है .“Allah Ke Bande” से “Teri Deewani” तक , उनके गाने प्यार और सच्चाई का एक अनोखा मेल हैं . Desi folk, Sufi vibes और शिवभक्ति से भरा उनका सफर उन्हें India का सबसे Soulful Singer बनाता है the voice of soul, the pride of India Kailash Kher...
Kailash Kher Delhi की पुरानी यादें ताजा करते हुए बताते हैं की Delhi काफी बदल चुका है roads बड़ी हो गयी हैं , शहर expand हो गया है , आगे पुरानी दिल्ली की बात करते हुए वह बताते है की पुरानी दिल्ली आज भी काफी same है . उनके हिसाब से city को behavior और women respect पर और काम करने की जरूरत है.. इसके आगे ही वह "Meher Rangat Festival" के बारे में बताते है की हर साल वह अपने पिताजी की पुण्यतिथि पर यह festival organise करते है . यह festival folk, sufi, और`nomadic artists को एक बड़ा platform देता है जिन्हें mainstream में जगह नही मिल पाती। .. बचपन से ही Kailash चमक धमक से दूर और spirituality की तरफ ज्यादा attracted रहे उनकी आवाज़ और गायकी में एक natural रूह की सादगी हमेशा सुनाई देती है Kailash Kher ने soulful और pure emotions वाले गाने बनाए हैं उनका favourite गाना “Chandan Mein " है Kailash Kher कहते हैं की अगर उन पर कभी film या book बने तो उसका नाम “"prodigy of failure"” होगा .Life में उन्होंने बहुत failures देखे , पर महादेव की कृपा हमेशा उनके साथ रही Kailash आज कहते हैं की global exposure एक positive cultural exchange है .अगर मौका मिला तो वह western musicians के साथ collaborate करना पसंद करेंगे Interview के end में Kailash जी ने दिल छू लेने वाला "Saiyaan" गाना गाया और पूरी vibe ही बदल दी। . आपके लिए Kailash Kher का कौन सा गाना सबसे करीब है , जरूर share करें?


























