Irrfan Khan ने 21 साल की उम्र में दिया था बेटे, Babil Khan को पहला Smart Phone
हाल ही में हमारे recent interview में हमारी बात Logout film के Director Amit Golani और Irrfan Khan के बेटे Actor Babil Khan से हुई. बातों के दौरान Babil ने Logout film को लेकर बहुत सी बातें बताई और बहुत से film को लेकर secrets भी share किए. Babil ने बातों के दौरान अपने बचपन के काफी funny incidents भी share किये. उन्होंने कहा की बचपन से ही उन्हें smart phones से बहुत दूर रखा गया है. उन्होंने बताया उनको पहला keypad phone तब मिला था जब वह 15-16 साल के थे और उनको पहला smart phone 21 की उम्र में मिला था, क्योंकि Irrfan Khan अपने बेटे Babil को लेकर काई protective थे. आपको Irrfan Khan का यह decision कैसा लगा जरूर अपने thoughts share करें?
























