Rachit Rojha और Rubal Dhankar के साथ हुआ था ECL Fraud, Finally Owner ने दिया जवाब
हाल ही में Entertainment Cricket League के owner Anil Kumar से पूछा गया की ECL का craze पिछले 2 season से बहुत ही ज्यादा है लोगों के बीच साथ ही ये भी से पूछा गया की नए season 3 में क्या नया आने वाला है. जिसपर Anil Kumar ने कहा की अभी से आपको दिखने लग गया होगा जैसे Rajat Dalal lucknow के captain बन गए है और भी कुछ नए faces आपको देखने को मिलेंगे. anil ने यह भी कहा जैसे जैसे league बड़ी होती जाएगी वैसे आपको और बड़े बड़े changes दिखेंगे. ECL की शुरुवात पर क्या अनिल को लगा था यह इतना successful होगा जिसपर उन्होंने कहा जैसे जैसे हम नए लोग लाये है उससे हमें पता चल गया है की यह league रुकने वाली नहीं है.
























