Border 2 के साथ नहीं Release हुआ Dhurandhar 2 का Trailer, टूटे दिल के साथ घर लौटे फैंस
23 जनवरी की सुबह जब लोग देशभक्ति के जोश में Border 2 देखने cinemas पहुंचे, तो उन्हें लगा कि पर्दे पर एक नहीं, बल्कि दो बड़े patriotic धमाके देखने को मिलेंगे। उम्मीद थी कि फिल्म के साथ Aditya Dhar की Dhurandhar 2 का teaser भी चलेगा। मगर जैसे ही लाइट्स डिम हुईं, fans का excitement धीरे धीरे disappointment में बदल गया। 23 जनवरी को चर्चा थी कि Border 2 के साथ Dhurandhar 2 का teaser भी release होगा। दोनों फिल्मों की core theme देशभक्ति है, इसलिए fans को पूरा यकीन था कि theater में दोनों की झलक एक साथ मिलेगी। लेकिन जब लोग सुबह Border 2 देखने पहुंचे, तो उन्हें बड़ा झटका लगा। Ranveer Singh की Dhurandhar 2 का teaser चला ही नहीं। इसके बाद fans ने social media पर सवाल उठाने शुरू कर दिए। दरअसल Dhurandhar 2 का teaser कुछ दिन पहले ही Censor Board से pass हो चुका है और इस बार भी इसे Adult (A) certificate मिला है। पहले reports आई थीं कि makers इसे Border 2 के साथ attach करेंगे और पहले theatres में, फिर digital platform पर release किया जाएगा। मगर ऐसा नहीं हुआ। जब एक यूजर ने director Aditya Dhar को tag करके teaser जल्दी लाने की बात कही, तो Aditya Dhar ने उस story को Instagram पर re share किया और बताया कि teaser कुछ ही दिनों में release होगा। यानी fans को अभी थोड़ा और wait करना पड़ेगा। वजह साफ है Dhurandhar 2 का teaser 1 मिनट 48 सेकंड का है और इसे A certificate मिला है, यानी इसे सिर्फ 18+ audience देख सकती है। वहीं Border 2 को UA certificate मिला है, जिसे हर उम्र के लोग देख सकते हैं (12 साल से कम बच्चे parents के साथ)। ऐसे में दोनों को साथ चलाना possible ही नहीं था। अब माना जा रहा है कि Dhurandhar 2 का teaser किसी A certificate फिल्म के साथ attach किया जाएगा। इसमें शाहिद कपूर की O Romeo का नाम सामने आ रहा है, क्योंकि उस फिल्म में heavy action है और उसे भी A certificate मिलने की उम्मीद है।



























