Dilip Kumar की सेहत पर सबसे ताजा update, कैसी है उनकी हालत?
रविवार की सुबह मुम्बई में खार के पी. डी. हिंदूजा अस्पताल में भर्ती कराये गये दिलीप कुमार की तबीयत पहले से बेहतर और स्थिर बताई जा रही है. एबीपी न्यूज़ से बात करते हुए अस्पताल से जुड़े एक डॉक्टर सूत्र जानकारी देते हुए बताया कि दिलीप कुमार के फेफड़ं में पानी भर गया है और सांस लेने में तकलीफ के चलते उन्हें ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है. साथ में सूत्र ने हमें यह जानकारी भी दी कि दिलीप कुमार को न तो आईसीयू में रखा गया है और न ही वेंटिलेटर पर. दिलीप कुमार का इलाज सामान्य वॉर्ड में चल रहा है. दिलीप कुमार के आधिकारिक ट्विटर हैंडल के जरिए भी डॉक्टरों के हवाले से कहा गया है कि उनकी तबीयत पहले से बेहतर और स्थिर है और हो सकता है कि 2-3 दिनों में वो घर लौट आएं.


























