Border 2 Box Office Collection: सनी देओल, वरुण धवन और अहान शेट्टी ने ‘धुरंधर’ का Record तोड़ा”
जब भी देशभक्ति, emotions और बॉर्डर पर लडे गए बलिदान की बात होती है, तो सनी देओल की दमदार आवाज अपने आप याद आ जाती है। अब उसी emotions को नए दौर के सितारों के साथ आगे बढाती है फिल्म बॉर्डर 2। sunny deol, Diljit Dosanjh, Varun Dhawanऔर Ahaan Shetty जैसे strong कलाकारों की मौजूदगी से सजी यह फिल्म सिनेमाघरों में release हो चुकी है और बॉक्स ऑफिस पर big impact बनाती नजर आ रही है। फिल्म की release के साथ ही दर्शकों में जबरदस्त buzz देखने को मिल रहा है। सबसे बडा सवाल यही है कि क्या फिल्म का जादू audience पर चल पाया है। इसका जवाब पहले दिन के box office numbers में साफ नजर आता है। फिल्म बॉर्डर 2 ने opening day पर करीब 30 करोड रुपये की शानदार कमाई की है। इस strong opening के साथ फिल्म ने हाल ही में release हुई धुरंधर को पीछे छोड दिया है। धुरंधर ने पहले दिन 28 करोड रुपये की कमाई की थी। इन figures से साफ है कि दर्शकों को बॉर्डर 2 का patriotic flavour काफी पसंद आ रहा है। बॉर्डर 2 ने sunny deol की फिल्म जाट का record भी तोड दिया है। जाट ने opening day पर सिर्फ 10 करोड रुपये कमाए थे। हालांकि सनी देओल की all time blockbuster गदर 2 से तुलना करें तो बॉर्डर 2 अभी पीछे है। गदर 2 ने पहले दिन 40 करोड रुपये का ताबडतोड collection किया था। अब फिल्म की real test आने वाले दिनों में होगी। फिल्म को weekend के साथ 26 January की holiday का भी बडा फायदा मिलने की उम्मीद है। देशभक्ति से भरे emotions और Republic Day की छुट्टी मिलकर फिल्म के collection को और boost दे सकते हैं।
अब देखना interesting होगा कि क्या बॉर्डर 2 long run में भी बॉक्स ऑफिस पर अपना दम दिखा पाती है या नहीं।



























