6 महीने तक कोरोना मरीजों की सेवा करने वाली शिखा मल्होत्रा हुईं लकवाग्रस्त
संजय मिश्रा के साथ पिछले साल फिल्म 'कांचली' में हीरोइन के तौर पर नजर आईं और इससे पहले शाहरुख खान के साथ फिल्म 'फैन'और तापसी पन्नू के साथ फिल्म 'रनिंग शादी.कॉम' में काम कर चुकीं अभिनेत्री शिखा मल्होत्रा गुरुवार की रात को लकवे का शिकार हो गयीं. उन्हें मुम्बई के कूपर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
बता दें कि अभिनेत्री शिखा मल्होत्रा एक सर्टिफाइड नर्स भी हैं और कोरोना महामारी और लॉकडाउन के दौरान उन्होंने मुम्बई के जोगेश्वरी स्थित 'हिंदू हृदय सम्राट ट्रॊमा सेंटर' में एक नर्स के तौर पर कोरोना के मरीजों की सेवा की थी. एक नर्स के तौर पर कोरोना मरीजों की सेवा करने का उनका यह सिलसिला लगभग 6 महीने तक चला था.
























