Black Adam Trailer-2 Review | Dwayne Johnson पूरा भौकाल मचाने को तैयार !छुपे हैं कई Surprises| ENT LIVE
बीते कुछ दिनों से हम सभी Fans Warner Brothers और DC Universe से बहुत ज्यादा नाराज चल रहे थे क्योकि उन्होंने पहले तो Batgirl और Scoob Holiday Hunt जैसी फिल्मों को Cancel करने की भसड़ मचाई और उसके बाद एचबीओ मैक्स से 30 से अधिक एनिमेटेड सीरीज को हटाने का Controversial काम किया , लेकिन उनका एक प्लान अभी भी जोर शोर से चालु है जो है उनकी Upcoming डीसी एंटी हीरो फिल्म ब्लैक एडम, जिसमे Title Role में नजर आएंगे हम सब के Favourite The Rock यानी कि ड्वेन जॉनसन। जी हाँ इस फिल्म का एक नया ट्रेलर रिलीज हुआ है जहाँ हम Shazam के इस एंटी हीरो को अपनी शक्ति का भरपूर इस्तेमाल करते हुए देखेंगे। तो कैसा है ये ट्रेलर और क्या क्या सरप्राइज छुपे हैं इसमें ? जानिए इस वीडियो में.

























