IFFI Goa 2025: Anupam Kher – जिंदगी, मेहनत और यादों की ताकत की कहानी
IFFI Goa 2025 में Anupam Kher ने अपने One Man Army session जिंदगी, मेहनत और यादों की ताकत पर खुलकर बात की। उन्होंने बताया कि कैसे उनकी एक favourite film first time उतनी नहीं चली, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और फिल्म 9वें हफ्ते तक theatre में चली—और यही उनका संदेश था: “Giving Up Is Not a Choice.” Session के दौरान उन्होंने कहा कि real success उसी को मिलती है जो लगातार मेहनत करता है और रुकता नहीं. Anupam Kher ने यह भी share कि वे pretentious नहीं बनना चाहते—वे लोगों से इसलिए जुड़ते हैं क्योंकि उनकी कहानियों आम जीवन से निकली हुई होती हैं. उन्होंने funny style में बताया कि इस talk के लिए उन्होंने ChatGPT से भी notes बनाने की कोशिश की, लेकिन वह उन्हें artificial लगा, इसलिए उन्होंने मंच पर वही बोला जो दिल से आया। Audience involvement, casual conversation और हसी-मजाक ने इस session को खास बनाया. Anupam ने अपने बचपन का किस्सा भी याद किया—जब Vinod Khanna ने 1972 में उनसे हाथ मिलाया था. कहा उन्होंने कि “लोगों को यादें देना जरूरी होता है,” क्योंकि वही जिंदगी की असली पूंजी है. One-Man-Stage पर किया गया यह सीधा, दिल से निकला हुआ और relatable session viewers को खूब पसंद आया—जहां न कोई show off , न भारी-भरकम ज्ञान—सिर्फ experience और human connection.
























