एक्सप्लोरर
West Bengal: नेताजी सुभाष चंद्र बोष को लेकर BJP-TMC में क्यों छिड़ा संग्राम? जानिए
बात पश्चिम बंगाल में विरासत पर जारी सियासत की करते हैं. नेताजी सुभाष चंद्र बोस की कल एक सौ पच्चीसवीं जयंती है, इस मौके पर पीएम मोदी कोलकाता जा रहे हैं. उससे पहले नेताजी पर लिखी किताब सार्वजनिक करने की मांग टीएमसी ने उठा दी है. नेताजी की जयंती के नाम को लेकर भी बीजेपी और टीएमसी आमने सामने है.
और देखें

























