एक्सप्लोरर
दूसरे दौर के चुनाव प्रचार के बाद अब होगी PM Modi के सियासी समीकरण की परीक्षा ! | UP Election | पंकज का पंच
यूपी में दूसरे दौर का चुनाव प्रचार ख़त्म हो चुका है. अब यहां से बीजेपी की रणनीति बदलने वाली है. क्योंकि अब पीएम मोदी के बनाए सामाजिक समीकरण की अग्निपरीक्षा होनी है. 2014 और 2019 के लोकसभा चुनावों में अपने चेहरे के दम पर वे ये परीक्षा दो बार पास कर चुके हैं.. पर इस बार तो चुनौती योगी के चेहरे पर पार उतरने की है .. वो भी जब सामने से अखिलेश भी उसी फ़ार्मूले पर दांव लगाए बैठे हैं.
और देखें



























