Lucknow SP Office के बाहर लगे पोस्टर- सबके अखिलेश, अयोध्या में अवधेश | Loksabha Election Results
समाजवादी पार्टी कार्यालय के सामने लगी होर्डिंग. होर्डिंग के केंद्र में एक बार फिर फैज़ाबाद-अयोध्या लोकसभा सीट. नव निर्वाचित सांसदों की बैठक से पहले होर्डिंग बनी चर्चा का विषय. लोकसभा चुनाव परिणाम आने के बाद से ही यूपी में समाजवादी पार्टी सपा खासी उत्साहित दिख रही है. कांग्रेस के साथ गठबंधन कर चुनाव लड़ने वाली सपा ने यूपी की कई अहम सीटों को अपने नाम कर भाजपा के गढ़ में सेंध लगाई है तो वहीं खबर सामने आ रही है कि आज सपा प्रमुख अखिलेश यादव लखनऊ स्थित पार्टी कार्यालय में बैठक बुलाई है. बैठक में पार्टी के सभी सांसद और उम्मीदवार मौजूद रहेंगे. अमेठी के सपा नेता जयसिंह प्रताप यादव ने लगवाई होर्डिंग. होर्डिंग में लिखा गया -"सबके श्री अखिलेश-अयोध्या में अवधेश".


























