PM Modi Oath Ceremony: शपथ ग्रहण में चंद घंटे बाकी, मोदी 3.0 में फिर से मंत्री बनेंगे ये चेहरे
आज शाम 7 बजकर 15 मिनट का वो वक्त होगा..जब नरेंद्र मोदी इतिहास रचेंगे....नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार फिर देश के प्रधानमंत्री पद की शपथ लेगें... पीएम मोदी से पहले केवल पंडित जवाहर लाल नेहरू ही लगातार तीन बार प्रधानमंत्री रह चुके हैं.,, पीएम मोदी के शपथग्रहण की तैयारी पूरी हो चुकी है.. मंत्रियों के नाम भी फाइनल हो चुके हैं...शपथग्रहण के लिए विदेशी मेहमान भी पहुंच चुके हैं. नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री के तौर पर शपथ लेने वाले हैं. जिस तरह से नरेंद्र मोदी की चर्चा हो रही है, उसी तरह उनकी नई कैबिनेट को लेकर भी चर्चाओं का बाजार गरम है. हर तरफ लोग यही बात कर रहे हैं कि इस बार किन चेहरों को मोदी 3.0 सरकार में शामिल किया जाएगा. मिली जानकारी के मुताबिक, मोदी के साथ 65 नेता मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं.
























