Lok Sabha Election Results 2024: दिल्ली पहुंचने से पहले Chandrababu Naidu ने दे दिया बड़ा बयान
Lok Sabha Election Results 2024: दिल्ली पहुंचने से पहले Chandrababu Naidu ने दे दिया बड़ा बयान चंद्रबाबू नायडू ने आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा, ''आप चिंता मत करिए. आप न्यूज़ चाहते हैं. अप्रैल से लेकर जून तक सात चरणों में हुए चुनाव के नतीजे सामने आ चुके हैं. बीजेपी 240 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है, लेकिन बहुमत से वह 32 सीटें दूर रह गई है. हालांकि, बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए को 294 सीटों के साथ बहुमत मिला हुआ है. मगर इसके बाद भी कोई इस बात की गारंटी नहीं दे सकता है कि सरकार बीजेपी की ही बनने वाली है. मैंने देश में कई राजनीतिक बदलाव होते हुए देखे हैं, लेकिन मैं एनडीए में ही रहूंगा. मैं एनडीए की मीटिंग में शामिल होने के लिए दिल्ली जा रहा हूं.'


























