एक्सप्लोरर
केरल में LDF और UDF में टक्कर, BJP ध्वस्त ! | ABP CVoter Exit Poll | पोल खोल
एग्जिट पोल के आंकड़ों के मुताबिक, राज्य में एक बार फिर से एलडीएफ की सरकार बन सकती है. हालांकि यूडीएफ भी कड़ी टक्कर देते नजर आ रहा है. इस बार एलडीफ को 42.8 फीसदी वोट शेयर मिलने का अनुमान है. वहीं यूडीएफ के खाते में 41.4 फीसदी वोट शेयर जा सकता है. बीजेपी को 13.7 फीसदी वोट शेयर मिल सकते हैं. अन्य के हिस्से 2.1 फीसदी वोट शेयर का अनुमान है.
और देखें
























