Election Results: नीतीश-नायडू का गेम अभी बाकी है..सरकार बन भी गई तो इन बातों पर हो सकती है दिक्कत
ABP News: बता दें कि दिल्ली में बुधवार (5 जून 2024) को एनडीए की बैठक हुई थी. टीडीपी के सूत्रों के अनुसार, इसमें चंद्रबाबू नायडू ने एनडीए के आगे छह बड़े मंत्रालयों की मांग रखी थी. इसके अलावा टीडीपी लोकसभा स्पीकर का पद भी चाहती है. टीडीपी इस वक्त एनडीए की दूसरी सबसे बड़ी पार्टी है. उसे 16 सीटों पर जीत मिली है. द न्यू इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, पार्टी के शीर्ष सूत्रों ने कहा कि नायडू ने साफ कर दिया है कि वह मोदी 3.0 सरकार में महत्वपूर्ण भूमिका निभाना चाहते हैं. बताया गया है कि वह बीजेपी नेतृत्व को अपनी मांगों की एक लिस्ट दे चुके हैं. इसमें लोकसभा अध्यक्ष का पद और कम से कम पांच विभाग शामिल हैं, जिनकी डिमांड उन्होंने की है. टीडीपी ने वित्त मंत्रालय, जलशक्ति मंत्रालय जैसे विभागों को भी अपने हिस्से में लेने की मांग की है.

























