Election Result: सरकार गठन से पहले Chandrababu Naidu की TDP पार्टी ने रखी ये बड़ी शर्तें | ABP News
Lok Sabha Election: अप्रैल से लेकर जून तक सात चरणों में हुए चुनाव के नतीजे सामने आ चुके हैं. बीजेपी 240 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है, लेकिन बहुमत से वह 32 सीटें दूर रह गई है. हालांकि, बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए को 294 सीटों के साथ बहुमत मिला हुआ है. वहीं, सूत्रों के अनुसार, इसके अगले दिन यानी 8 जून को नरेंद्र मोदी तीसरी बार लगातार प्रधानमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं. ये शपथ ग्रहण कार्यक्रम शाम को 7 से 8 बजे के बीच हो सकता है. वहीं, 7 जून को इंडिया गठबंधन के कार्यकर्ता राष्ट्रपति भवन जाएंगे और सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे. बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री पद के शपथ ग्रहण समारोह में पड़ोसी देशों के नेता भी शामिल हो सकते हैं.


























