Election 2024 Result: Nitish Kumar के आवास पर JDU की बैठक, | ABP News |
Election 2024 Result: Nitish Kumar के आवास पर JDU की बैठक, | ABP News | दिल्ली में जेडीयू नेता पार्टी की संसदीय दल की बैठक सीएम नीतीश के आवास पर चल रही है. एनडीए सरकार की गठन को लेकर जेडीयू की तरफ से कई मांगों की बात सामने आ रही है. मिली जानकारी के अनुसार कई फॉर्मूला पर बात चल रही है. फॉर्मूला नंबर एक चार सांसद पर मंत्री बनाया जाए तो जेडीयू को तीन मंत्री बनेंगे. फार्मूला नंबर दो- अगर तीन सांसद पर मंत्री बनाए जाएंगे तो चार सांसद बन सकते हैं वहीं, जेडीयू से मंत्री बनने की रेस में अगड़ी जाति से ललन सिंह हो सकते हैं. अति पिछडी जाति से मंत्री बनाए गए तो रेस में राम नाथ ठाकुर बन सकते हैं. इसके अलावे पिछडी जाति में कुशवाहा को अगर बनाया गया तो सुनील कुमार वाल्मीकि नगर के सांसद रेस में आगे हैं..


























