अब Delhi -Noida में खत्म होगी महंगी Cab की tension! सरकार लेकर आई नई Cooperative Taxi Service|
अगर आप दिल्ली या नोएडा जैसे मेट्रो सिटीज़ में रहते हैं, तो आपके लिए बड़ी खुशखबरी है। केंद्र सरकार ने देश की पहली Cooperative Taxi Service – भारत Taxi लॉन्च की है, जो सीधे तौर पर Ola और Uber जैसी प्राइवेट कैब कंपनियों को टक्कर देगी। यह नई सर्विस Union Ministry of Cooperation और NeGD (National e-Governance Division) के तहत शुरू की गई है। इसका उद्देश्य है — ड्राइवरों को Ownership देना और यात्रियों को सस्ता, भरोसेमंद और सरकारी निगरानी वाला विकल्प प्रदान करना। भारत Taxi के ड्राइवर मेंबरशिप मॉडल पर काम करेंगे, जहां उन्हें सिर्फ छोटी-सी daily, weekly या monthly फीस देनी होगी। इससे उनकी कमाई का ज़्यादातर हिस्सा उनके पास रहेगा, न कि किसी प्राइवेट कंपनी के पास। भारत Taxi का पायलट फेज नवंबर 2025 में दिल्ली में 650 गाड़ियों के साथ शुरू होगा। अगर यह पहल सफल रहती है, तो दिसंबर तक इसे पूरे देश के बड़े शहरों में लागू किया जाएगा। यह मॉडल भारत में cooperative economy और fair earning का नया अध्याय खोल सकता है।
























