"India का बड़ा कदम: Europe के 4 देशों के साथ Free Trade Agreement !" | Paisa Live
भारत ने Europe के 4 देशों —Switzerland, Norway, Iceland and Liechtenstein — के साथ एक Free Trade Agreement (FTA) करने का ऐलान किया है। इस समझौते के तहत भारत और इन देशों के बीच व्यापार और आर्थिक साझेदारी को मजबूत किया जाएगा। भारत की Ministry of Commerce ने इसके लिए ईएफटीए डेस्क स्थापित किया है, जो इस नए व्यापार एवं आर्थिक भागीदारी समझौते (TEPA) की दिशा में काम करेगा। भारत और यूरोपीय देशों के बीच यह समझौता ऐसे वक्त पर हुआ है जब पूरी दुनिया में Trade War चल रहा है और US tariffs की वजह से चुनौतियां बढ़ रही हैं। इस नई पहल से भारत को Europe के साथ व्यापार में नई संभावनाएं और Investment मिल सकते हैं।
























