बिहार: शराबबंदी के समर्थन में 1,292 किलोमीटर लंबी मानव श्रृंखला में दो करोड़ लोग ले रहे हिस्सा
बिहार में आज नीतीश सरकार द्वारा की गई शराबबंदी के समर्थन में Human Chain यानी मानव श्रृंखला में करीब दो करोड़ लोगों ने हिस्सा लिया. इस दौरान पटना के गांधी मैदान में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार , लालू यादव औऱ उनके बेटे तेज प्रताप यादव ने भी हिस्सा लिया. गांधी मैदान पर पिछले कई दिनों से मानव श्रृंखला के लिए तैयारी की जा रही थी.
बता दें कि शराबबंदी पर पूरी तरह एकजुटता दिखाने के मकसद से ये मानव श्रृंखला बनाई जा रही है. इस मानव श्रृंखला से कई रिकॉर्ड बनने की उम्मीद है. मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिन्हा ने बताया कि ”11292 किलोमीटर लंबी इस मानव श्रृंखला में दो करोड़ लोगों के भाग लेने की संभावना है, जोकि विश्व में एक रिकॉर्ड होगा और इसके लिए लिमका बुक ऑफ रिकॉर्ड में पंजीकरण कराया गया है.”


























