Paras Hospital Murder :कौन था Chandan Mishra, जिसे हुई थी फांसी, दोस्त Sheru ने चंदन को क्यों मरवाया
राजधानी पटना के मशहूर पारस अस्पताल में पांच लोग बेखौफ होकर घुसते हैं. दूसरी मंजिल पर बने कमरा नंबर 209 के सामने पहुंचकर पिस्टल में गोलियां लोड करते हैं और फिर कमरे में मौजूद मरीज को मारकर बड़े इत्मिनान से फरार हो जाते हैं. पता चलता है कि जिसे गोलियां मारी गईं हैं वो भी कोई सामान्य आदमी नहीं है बल्कि बक्सर का खूंखार अपराधी चंदन मिश्रा है, जिसपर दर्जनों हत्याओं के आरोप हैं और उसे हत्या के जुर्म में उम्रकैद तक की सजा हो चुकी है. और तब ये भी पता चलता है कि ये हत्या चंदन के ही पुराने साथी शेरू ने करवाई है जो एक वक्त में उसके जुर्म का साझीदार था और पिछले दिनों दोनों के रास्ते इस कदर अलग हुए थे कि दोनों एक दूसरे के खून के प्यासे हो गए थे. तो क्या है कहानी बक्सर के शेरू-चंदन की, कैसे हुई दोस्ती, किन बड़ी वारदात में शामिल थे ये दोनों शातिर अपराधी, कैसे इनकी दोस्ती दुश्मनी में बदल गई और अब आखिर ऐसा क्या हुआ कि शेरू ने चंदन की जान ले ली, बता रहे हैं अविनाश राय.


























