Navratri मेले में मुसलमानों की दुकान पर बवाल, ID चेक कर हटवाए गए स्टॉल, BJP विधायक का एक्शन
नवरात्रि मेले में मुसलमानों की दुकान पर बवाल, ID चेक कर हटवाए गए स्टॉल, BJP विधायक का एक्शन इंदौर में चल रहे नवरात्रि मेले के दौरान उस वक्त विवाद भड़क गया जब कुछ दुकानदारों की धार्मिक पहचान के आधार पर उनकी आईडी चेक की गई और मुस्लिम होने की पुष्टि पर उनके स्टॉल हटवा दिए गए। इस पूरे घटनाक्रम में BJP के एक विधायक की सक्रिय भूमिका सामने आई है, जिससे मामला और ज्यादा गरमा गया । नवरात्र जैसे पावन त्योहार के बीच उठा ये मुद्दा अब पूरे देश में चर्चा का विषय बन गया है। मामला जैसे ही सामने आया हिंदू जागरण मंच ने इसका पुरजोर विरोध किया. संगठन ने इसे हिंदू भावनाओं से जुड़ा मुद्दा बताते हुए तुरंत कार्रवाई की मांग कर दी. इसके बाद विधायक ने एक्शन लिया. फिरोज और महेश, दोनों से ही ठेके की जिम्मेदारी वापस ले ली गई है और अब आईडी देखकर दुकानें और झूले हटवा दिए गए हैं.

























